JEE Main Admit Card 2025 खुशखबरी! JEE Main सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड 2025 यहां से डाउनलोड करें

JEE Main Admit Card 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2025 परीक्षा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है JEE Main की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से NTA की तरफ से आयोजित कराई जाएगी JEE Main दो पेरो के लिए साल में दो बार आयोजित कराया जाता है जिसके लिए दूसरे JEE Main सेशन 2 का आयोजन अप्रैल महीने में कराया जाएगा.

जईईमेन की परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है वह सभी जईईमेन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं वहीं पहले शिफ्ट की परीक्षा 9:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित कराई जाएगी और वही दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित कराई जाएगी आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपना जईईमेन एडमिट कार्ड और एक शब्द फोटो युक्त आईडी प्रूफ ले जाएं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
JEE Main Admit Card 2025
JEE Main Admit Card 2025

जैसा कि आप सभी को पता है जईईमेन के दो पेपर आयोजित होता है जिसमें प्रथम पेपर { BE, B .Tech } के लिए कर जाता है और वही दूसरा पेपर {BArch, B .Pharma} के लिए आयोजित कराया जाता है और वही पेपर प्रथम 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को आयोजित कराई जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा और वही पेपर दो का आयोजन 30 जनवरी 2025 को कर जाएगा इन दोनों पेरो के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से एडमिट कार्ड जारी होने जा रहा है.

JEE Main Admit Card 2025 Highlight

परीक्षा संचालन प्राधिकरणनेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA}
परीक्षा का नामJEE Main Examination 2025
परीक्षा तिथि22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025
परीक्षा पाली9:00 बजे से 12:00 बजे तक/3:00 बजे से 6:00 बजे तक
कैटिगरीएडमिट कार्ड
JEE Main Admit Card 2025Coming Soon

JEE Main Admit Card 2025 Kab Aayega?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा {JEE Main} 2025 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी परीक्षा शेड्यूल चेक करने के बाद अब यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ‘JEE Main Admit Card 2025‘ कब आएगा जैसा कि आप सभी को पता है परीक्षा 22, 23, 24, 28 एवं 29 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा तो इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा जहां से अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस नीचे आर्टिकल में प्रदान किया गया है जिसे जरूर पढ़ें.

JEE Main Admit Card 2025 Information

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी {NTA} ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा {JEE} Main 2025 के लिए परीक्षा शेड्यूल jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर जारी कर दिया है इस परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

RRB NTPC Exam Date Live News यहां से एडमिट कार्ड एग्जाम तिथि की लेटेस्ट अपडेट देखें

JEE Main पेपर दो में दो भाग है पेपर 2A बैचलर आफ आर्किटेक्चर {BArch} के लिए आयोजित कर जाएगा और पेपर 2B बैचलर आफ प्लैनिंग {BPlanning} कोर्स के लिए है जानकारी के लिए बता देगी इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान {NIT}, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान {IIT} और कई अन्य संस्थाओं द्वारा बीटेक,BE,BArch, और भी प्लानिंग जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कराया जाता है. यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष 2017 में आयोजित कराई जाती है JEE Main 2025 का दूसरा सत्र अप्रैल में आयोजित कराया जाएगा

जानकारी के लिए बता देगी अभ्यर्थी परीक्षा के एक या दोनों सत्रों में शामिल हो सकता है और ऐसे में अगर उम्मीदवार दोनों सत्र में शामिल होता है और दोनों में उसका अच्छा स्कोर आता है तो वह अखिल भारतीय रैंक {NIR} सूची के लिए माना जाएगा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी JEE Main सत्र 1 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची और Admit Card 2025 जारी करेगा. JEE Main City Slip जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को पता चल जाएगा की उसका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित है.

परीक्षा स्थान का नाम और पता, परीक्षा तिथि, शिफ्ट का समय, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा दिन संबंधित दिशा निर्देश इत्यादि जानकारी एडमिट कार्ड पर अंकित होंगे

JEE Main Admit Card 2025,Exam City Slip जारी होने पर कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले पंजीकृत उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
  • अब इसके होम पेज पर दिए गए सत्र 1 एडमिट कार्ड/परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड लिक पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा उसे पर अपना लॉगिन क्रैडेंशियल-आवेदन संख्या एवं जन्मतिथि दर्ज करें
  • विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें और एडमिट कार्ड/परीक्षा शहर सूची डाउनलोड करें

JEE Main 2025 के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

JEE Main 2025 Admit Card City IntimationClick Here
Official WebsiteClick Here
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Scroll to Top