Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Daye 28 हॉरर कॉमेडी फिल्मों के लिए वर्ष 2024 काफी खास रहा है क्योंकि इस साल मुंजया से लेकर स्त्री टू सेम टी कई ऐसी कॉमेडी और दर सहित फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर राज हुआ है वही बता दे साल के आखिरी रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की नई फिल्म भूल भुलैया 3 धूम मचा दिया है और कमाई के नए आंकड़े स्थापित कर दिए हैं।
1. 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 2. अनीश बज्मी है फिल्म के निर्देश 3. तृप्ति डिमरी लेडीज एक्ट्रेस |
एंटरटेनमेंट में बात करें तो भूल भुलैया 3 का बहुत ही क्रेज है जो की 1 नवंबर 2024 को ही रिलीज हुई है और दर्शकों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रहा है बता दे की साल 2024 में हॉरर कॉमेडी की ऐसी हवा चली की उसी में सब बह गए पहले मुंजया निर्देशकों के बीच तहलका मचाया उसके बाद स्त्री 2 आई इन सबको पीछे करते हुए अब भूल भुलैया 3 दर्शकों के बीच जगह बनाई हुई है। और इन तीनों फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रख दिया।
पहले आई सभी फिल्मों को छोड़ा पीछे
रिलीज हुई सूर्य और बॉबी देओल स्टार फिल्म ‘कगुवा’ भी 1 नवंबर को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की नई फिल्म भूल भुलैया 3 के आगे टिक नहीं सकी विक्रांत मैसी की फिल्म’ दास साबरमती रिपोर्ट’ और अभिषेक बच्चन की आई वांट टू टॉक को भी दर्शकों की तरफ से खास रिस्पांस नहीं मिला जो कि भूल भुलैया थी अभी भी थिएटर में धूम मचा रही है और सभी फिल्मों को पहचानते हुए आगे निकलने की पूरी कोशिश है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही है फिल्म 250 करोड़ी बनने से बस थोड़ा ही पीछे रह गई है।
फिल्म का कुल कलेक्शन कितना रहा
भूल भुलैया 3 ओपनिंग डे की कमाई में’ सिंघम अगेन’ को भले ही नहीं पछाड़ पाई लेकिन अब तेजी से आगे निकलते नजर आ रही है और पिछले 27 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और इस मूवी ने गुरुवार को भी बहुत ही अच्छी खासी कमाई की है। सेकनालिक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म रिलीज फिल्म ने सिंगल डे पर कल एक करोड़ का सिंगल डे कलेक्शन किया है फिल्म की कुल कमाई डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 272 करोड़ के आसपास हो चुकी है और वही वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में भूल भुलैया 3 ने 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के अतिरिक्त विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी , संजय मिश्रा, विजय राज एवं राजपाल यादव की भी अहम रोल नजर आए हैं भूल भुलैया 3 के माध्यम से विद्या बालन ने 17 साल बाद मंजूलिका बनकर वापसी ली है और वहीं दर्शकों को डबल मंजूलिका का क्रॉसओवर बहुत ज्यादा पसंद आया है और आ रहा है।
पुष्पा 2 से होगा मुकाबला?
बता देगी कार्तिक आर्यन की नई मूवी भूल भुलैया 3 को थिएटर पर राज करने के लिए अभी एक हफ्ता और है इसके हिसाब से भूल भुलैया 3 फिल्म अपने कलेक्शन में और भी इजाफा कर सकती है क्योंकि आने वाले 5 दिसंबर 2024 को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 [ पुष्प 2 ] सिनेमाघर में रिलीज होगी। इसके हिसाब से कार्तिक आर्यन का अगला मुकाबला सीधे अल्लू अर्जुन की रिलीज होने वाली नई फिल्म पुष्पा 2 से होने वाली है तो ऐसे में आगे बहुत ही धमाका होने वाला है तो आगे देखने को मिलेगा की कौन मूवी किसको पीछे करती है